उमरिया। शहर के शारदा कॉलोनी मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम रविंद्र पिता नरेंद्र श्रीवास्तव 25 निवासी शारदा कॉलोनी बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक युवक कल अपने घर पर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
पति पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम करही मे दहेज के लिये अपनी पत्नी को जानवरो की तरह पीटने वाले एक आरोपी पति के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। श्रीमती पार्वती बाई पति जगतबहादुर सिंह 30 साल निवासी करही ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति जगतबहादुर सिंह पिता लामू सिंह दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करता है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पति के विरूद्ध धारा 498, 323, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
सूने घर मे दिनदहाड़े चोरी
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम छोटी पाली मे कल अज्ञात चोरों ने एक घर मे घुस कर हजारों के माल पर हांथ साफ कर लिया। बताया गया है कि स्थानीय निवासी अच्छेलाल पिता हरनामा बैगा 45 साल रोज की तरह कल भी खेत गया था। इस दौरान बदमाशों द्वारा उनके घर मे रखी अलमारी तोड़ कर उसमे रखा सोने, चांदी के जेवरात तथा बीस हजार रूपये नगदी ले कर चंपत हो गये। अच्छेलाल जब वापस पहुंचे तो घर का सारा सामान यत्र-तत्र बिखरा पड़ा हुआ था। अच्छेलाल की शिकायत पर पुलिस मे मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना मे लिया है।
महिला ने फांसी लगा की खुदकुशी
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सुंदरदादर मे एक महिला द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया। मृतका का नाम अवंती पति झंकू माझी 55 निवासी सुंदरदादर बताया गया है। जानकारी के मुताबिक अवंती ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस द्वारा शव को उतरवा कर पंचनामा, पीएम इत्यादि की कार्यवाही के बाद उसे अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंपा गया। इस घटना मे पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच मे जुटी हुई है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदनिया मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक धरमू लाल पिता सुख्ईया अगरिया 19 निवासी चंदनिया के सांथ स्थानीय निवासी ओंमकार सिंह पिता मंगल सिंह गोड द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।