जहरीले कीड़े के काटने से प्रौढ़ की मौत

जहरीले कीड़े के काटने से प्रौढ़ की मौत
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बल्हौड़ मे जहरीला कीड़ा काटने से एक प्रौढ़ की मौत हो गई। मृतक का नाम राम दयाल पिता रामकिंकर पटेल 55 वर्ष निवासी ग्राम बल्हौड़ बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रामदयाल रात मे निस्तार करने बाडी मे गया था। इसी दौरान किसी जहरीले कीडे ने काट दिया। कुछ देर बाद जब रामदयाल की तबियत बिगडने लगी तो परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

फांसी पर झूली महिला
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मझगंवा मे कल एक महिला द्वारा पेड़़ पर लटक पर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुन्नी बाई पति अमरजीत कोल 48 निवासी मझगंवा द्वारा कल रविवार की सुबह घर से थोड़ी दूर स्थित महन्ता कोल के खेत मे लगे एक पेड़ पर फंदा लगा कर झूल गई। कुछ देर बाद गांव के लोगों की नजर उसके शव पर पड़ी तब उन्होने परजिनो को इस बात की खबर दी। मृतका के परिजनों की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को उतरवा कर पंचनामा, पीएम इत्यादि की कार्यवाही के बाद उसे अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंपा गया। थाना कोतवाली पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है। .

दुर्घटना मामले मे ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत एनएच 43 रोड भरौला के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि राकेश पिता सुखनेंदी कोल 30 निवासी मेरू पहरूआ, जिला कटनी अपने घर जाने के लिये साधन के इंतजार मे एनएच 43 रोड भरौला के पास खड़ा था। इसी दौरान लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने ट्रक क्रमांक यूपी 77 एएन के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *