अंबेडकरनगर। आजमगढ़ सीमा पर अम्बेडकर नगर जिले में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात लोगों की हालत गंभीर हो गई है। मखदूमपुर गांव में शराब का सेवन करने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने बेचैनी और चेतनाशून्य होने की शिकायत की। उन्हें जैदपुर थाना क्षेत्र के एक नजदीकी निजी क्लिनिक में ले जाया गया। तीन की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने जिला अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया। इनमें से तीन लोगों का ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार कर दिया, पुलिस केवल दो लोगों के शव ही पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी। पुलिस ने आजमगढ़ के मिट्टूपुर इलाके में शराब की दुकान के मालिक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक, अंबेडकर नगर, आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि जैदपुर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर, एक सब-इंस्पेक्टर और दो बीट कांस्टेबल को लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हुई है। जैदपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर किया है।
जहरीली शराब पीने से अंबेडकरनगर में 5 लोगों की मौत
Advertisements
Advertisements