जवान पर हमले का तीसरा आरोपी भी धराया
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर मे विगत मांह ट्रेन से उतरे सैनिक पर लूट के मकसद से जानलेवा हमला करने वाले तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने धर-दबोचा है। बदमाश का नाम संतीष बसोर निवासी जबलपुर है, जिसे उसी के गृहजिले से गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि बीती 19 जनवरी को उत्कल एक्सप्रेस से उतर कर अपने गंतव्य की ओर जा रहे सेना के जवान सुनील यादव को तीन अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से रोका। सफल न होने पर उन्होने सैनिक पर चाकुओं से हमला कर दिया। वारदात केे बाद तीनो आरोपी मौके से फरार हो गये। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट के निर्देशन मे एसआईटी का गठन कर कार्यवाही के निर्देश दिये। वहीं शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर आरोपियों की गिरफ्तारीे पर तीस हजार का इनाम घोषित कर दिया। इस बीच 4 मार्च को पुलिस ने किशन उर्फ कल्लू बसोर निवासी पाली तथा कुनाल बसोर निवासी कटनी को गिरफ्तार कर लिया। इस अपराध मे लिप्त तीसरा आरोपी सतीश बसोर निवासी जबलपुर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।