24 हुई बस्तर के बीजापुर मे नक्सली के हमले मे शहीदों की संख्या, कई शव अभी भी मौके पर
जगदलपुर । बस्तर के बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों ने 700 जवानों को घेरकर हमला किया। बीजापुर एसपी ने बताया कि हमले में 22 जवान शहीद हुए हैं। हालांकि, ये संख्या 24 होने की आशंका है। ग्राउंड जीरो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 20 जवानों के शव अभी भी घटनास्थल पर ही दिखाई दे रहे हैं। यहां रेस्क्यू टीम अभी भी नहीं पहुंची है। करीब 700 जवानों को नक्सलियों ने बीजापुर के तर्रेम इलाके में जोनागुड़ा पहाडिय़ों के पास घेर लिया था। तीन घंटे चली मुठभेड़ में 9 नक्सली भी मारे गए हैं। करीब 30 जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ के बाद 21 जवान लापता हैं। भास्कर को मिली जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ के सात, छत्तीसगढ़ पुलिस के 15 जवान अभी तक लापता हैं। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई है, वह नक्सलियों की फस्र्ट बटालियन का कार्यक्षेत्र है।
ऑपरेशनल प्लानिंग पर सवाल
एडीडीपी ऑपरेशंस जुल्फिकार हंसमुख, केंद्र के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार व सीआरपीएफ के पूर्व डीजीपी के विजय कुमार और मौजूदा आईजी ऑपरेशंस पिछले 20 दिनों से जगदलपुर, रायपुर व बीजापुर के क्षेत्रों खुद मौजूद हैं। इसके बावजूद इतनी बड़ी संख्या में जवानों का शहीद होना पूरी ऑपरेशनल प्लानिंग पर सवाल खड़े कर रहा है।
नक्सलियों ने जवानों पर 3 तरफ से बरसाई थीं गोलियां
सुरक्षा बलों को जोनागुड़ा की पहाडिय़ों पर नक्सलियों के डेरा जमाने की सूचना मिली थी। शुक्रवार रात को ही कोबरा कमांडो, बस्तरिया बटालियन और स्पेशल टास्क फोर्स के दो हजार जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन शनिवार को नक्सलियों ने 700 जवानों को घेरकर तीन ओर से फायरिंग की थी। पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने बताया कि मौके पर 180 नक्सलियों के अलावा कोंटा एरिया कमेटी, पामेड़ एरिया कमेटी, जगरगुंडा एरिया कमेटी और बासागुड़ा एरिया कमेटी के लगभग 250 नक्सली भी थे। सूचना मिली है कि नक्सली दो ट्रैक्टरों में शवों को ले गए हैं।
पीएम मोदी ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा। मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ हैं। वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
गृहमंत्री शाह ने सीएम बघेल से फोन पर बात की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर उनसे बीजापुर में हुई नक्सली घटना के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उन्हें बीजापुर में राज्य और केंद्र के सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की मैदानी स्थिति से अवगत कराया। अमित शाह ने कहा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस लड़ाई को अवश्य जीतेंगे। केंद्र सरकार की तरफ से जो भी आवश्यक मदद होगी वो राज्य सरकार को दी जायेगी। बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को हुई क्षति दुखद है, लेकिन फोर्स के हौसले बुलंद हैं और नक्सली हिंसा के खिलाफ यह लड़ाई हम ही जीतेंगे। उनका कहना था, नक्सल हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे लगातार विकास कार्यों से ग्रामीणों का नक्सलियों से मोह भंग हो रहा है। वे लगातार विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।
नक्सलियों का 12 को गढ़चिरौली बंद, अलर्ट
गढ़चिरौली के कुरखेड़ा इलाके में 29 मार्च को हुए एनकाउंटर के विरोध में नक्सलियों ने 12 अप्रैल को गढ़चिरौली बंद की धमकी दी है। नक्सलियों ने बार्डर के हिस्से में पर्चे फेंककर इसकी जानकारी दी है। नक्सली इस दौरान किसी तरह की घटना को भी अंजाम दे सकते हैं, जिसे देखते हुए फोर्स अलर्ट हो गई है। बार्डर में जिले की फोर्स भी लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। टीसीओसी के लिए जुटे नक्सलियों के साथ गढ़चिरौली पुलिस की 29 मार्च को मुठभेड़ हुई थी। इसमें कुख्यात नक्सली रुसी राव सहित पांच नक्सली ढेर हो गए थे। नक्सलियों ने पर्चे फेंककर बताया है कि इस एनकाउंटर से उनके संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है। जिसके विरोध में नक्सली गढ़चिरौली में एक दिन का पूर्ण बंद बुला रहे हैं। नक्सलियों ने इलाके के ग्रामीणों, व्यावसायियों को भी अपनी दुकानें बंद रखने और आवाजाही नहीं करने की धमकी दी है।
सोनिया गांधी ने नक्सली हमले में जवानों के शहीद होने पर शोक जताया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नक्सली हमले में जवानों के शहीद होने पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद से मुकाबला करने के संकल्प में सभी एकजुट हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार इस समस्या से निपटने में अर्धसैनिक बलों को हरसंभव सहायता प्रदान करती रहेगी। सोनिया गांधी ने कहा कि पूरा देश छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक भीषण नक्सली हमले में 22 जवानों की शहादत पर सिर झुकाता है।
उन्होंने अपने शोक सन्देश में कहा, मैं जीवन का बलिदान करने वाले इन जवानों को श्रद्धांजलि देती हूं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। राष्ट्र उनके प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं हमारे लापता जवानों की वापसी की उम्मीद करती हूं और घायलों के पूरी तरह से ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।’ उन्होंने कहा कि हम नक्सलवाद से लड़ने के अपने संकल्प में एकजुट हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पूरी मजबूती के साथ नक्सलवाद से लड़ने में हमारे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को हरसंभव सहायता प्रदान करती रहेगी।
ज्ञात रहे कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हल्की मशीन गन (एलएमजी) से लैस करीब 400 नक्सलियों के एक समूह ने विशेष अभियान के लिए तैनात सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें कम से कम 22 जवान शहीद हो गए और 30 अन्य घायल हो गए। नक्सली सुरक्षाकर्मियों के एक दर्जन से अधिक अत्याधुनिक हथियार भी अपने साथ ले गए।
जवानो पर तीन तरफा हुई थी फायरिंग
Advertisements
Advertisements