बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया। वहां से टिफिन बम सहित अन्य विस्फोटक सामान बरामद हुआ है। साथ ही मौके पर झाडि़यों और पत्ते पर खून के धब्बे व घसीटने के निशान मिले हैं। ऐसे में पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि मुठभेड़ में चार-पांच नक्सली मारे गए हैं या फिर घायल हुए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। मुठभेड़ में डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे। मुठभेड़ कोतवाली क्षेत्र में हुई है। पुलिस को ईसूनार के जंगलों और पहाड़ों में माओवादी कंपनी नंबर २ के कमांडर वेल्ला मोडियाम, डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज राहुल तेलम, गंगालूर एसी सचिव दिनेश मोडि़यम, डीवीसीएम भास्कर और एसीएम वर्गीश सहित ४० से ५० सश नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा २१० बटालियन की संयुक्त पार्टी को मौके पर रवाना किया गया। जवान मंगलवार तडक़े करीब ५.३० बजे इसुनार के जंगल में पहुंचे थे कि घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों पर स्वचलित हथियारों से हमला किया। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली कैंप छोडक़र भाग निकले।
जवानो ने मुठभेड़ के बाद ध्वस्त किया कैंप, 4-5 नक्सली ढेर
Advertisements
Advertisements