जल संरक्षण को जीवन का अंग बनाने की जरूरत

जिले मे संचालित कार्यो की केन्द्रीय प्रेक्षक योगेश मोहन दीक्षित ने की सराहना
उमरिया। जल शक्ति अभियान के केन्द्रीय प्रेक्षक एवं संचालक गृह विभाग भारत सरकार योगेश मोहन दीक्षित ने उमरिया जिलें मे जल संरक्षण के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवर तथा पुरानी जल संरचनाओं का पुष्कर धरोहर के तहत किए जा रहे कार्यो के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। कलेक्ट्रेट सभागार मे जिले मे भ्रमण के पश्चात पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के भ्रमण के पश्चात उमरिया जिले मे जल संरक्षण के कार्यो की गुणवत्ता, साईट सलेक्शन तथा विशेष जन सहभागिता एवं जागरूकता का संगम देखने को मिला है। उन्होने कहा कि जल संरक्षण कार्यक्रम को जीवन का अंग बनाने की जरूरत है। समस्यां की जगह हम सबको समाधान का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होने कहा कि वर्षा का 82 प्रतिशत जल बहकर समुद्र मे या भाप के माध्यम से बेकार चला जाता है। हमें वर्षा की बूंद-बूंद का संरक्षण करना चाहिए। श्री दीक्षित ने कहा कि जल शक्ति अभियान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जल संरक्षण कार्यक्रम वर्ष 2019 से शुरू किया गया था। अभियान के माध्यम से जहां नदियों, नालों, तालाबों, जलाशयों सहित समस्त प्रकार की जल संरचनाओं का संरक्षण किया जाना है वहीं जन जागरूकता लाकर देश के हर व्यक्ति अभियान मे शामिल करना हमारा लक्ष्य है। पत्रकारवार्ता मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, तकनीकी विशेषज्ञ सुनील टोप्पों, परियोजना अधिकारी एसबी सिंह करर्चुली, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग बीके सिंह, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा आरएस धुर्वे, लोक स्वास्थ्य यंात्रिकीय विभाग एचपी धुर्वे, सहायक संचालक कृषि रासिद खान, सीईओ जनपद पंचायत मानपुर राजेंद्र शुक्ला, करकेली एचपी शुक्ला, पाली कुंवर कन्हाई, एनआरएलएम के परियोजना समन्वयक प्रमोद शुक्ला, ई दक्ष केंद्र के प्रभारी अनुपम त्रिपाठी उपस्थित रहे।
स्कूलों मे आयोजित करें प्रतियोगिताएं
श्री दीक्षित ने कहा कि मीडिया से जुड़े लोगों से आग्रह है कि जल संरक्षण से संबंधित खबरों को स्थान दें। जल संरक्षण से जुड़ी ऐतिहासिक कहानियों तथा लोगों के सहयोग से जुड़ी कहानियां प्रकाशित की जाए जिससे आम जन मे उनके प्रति लगाव पैदा हो सके। स्कूलों मे जल संरक्षण से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए तथा उनके समाचार प्रकाशित किये जाए जिससे विद्यार्थी प्रोत्साहित हो तथा जल संरक्षण का संदेश अपने अभिभावकों तक पहुंचाए।
योजनाओं का हो रहा क्रियान्वयन: कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जिले मे आम जन के सहयोग से जल संरक्षण तथा आजीविका के साधनों के विकास की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत स्व.सहायता समूह की महिलाओं द्वारा महुआ से बनें विभिन्न उत्पाद तैयार कर बाजार मे लाए गए है। उन्होने बताया कि मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत डोंडका मे विभिन्न योजनाओं का ठीक तरह से क्रियान्वयन हो रहा है। इसके परिणाम भी सामने आएं है। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि अमृत सरोवर योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के हर जिले में 75अमृत सरोवर निर्माण के निर्देश दिए गए है। जिले मे 103 अमृत सरोवर निर्माण के स्थल चयन किए गए है जिनमें से 15 अमृत सरोवर पूरे कर लिए गए है। इसी तरह पुष्कर धरोहर योजना के तहत पुरानी 1509 जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार कार्य हाथ मे लिया गया। उन्होने बताया कि जल संरक्षण कार्य के तहत जिले मे उमरार नदी, घोरछत्र नदी का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *