जल-पर्यावरण पर मंथन करेंगे छात्र
सुदरदादर मे 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली द्वारा ग्राम सुन्दरदादर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल मे नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर मे जल, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वच्छता, कोरोना से बचाव एवं सावधानियों आदि पर मंथन होगा। शिविर का उद्घाटन समारोह स्कूल परिसर मे एक गरिमामयी माहौल मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सुन्दरदादर के सरपंच प्रताप सिंह रहे व अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. गंगाधर ढोके ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल के प्राचार्य विभु मिश्रा उपस्थित थे। इस अवसर पर डा. जेपीएस चौहान, सीएल चनगुतिया, हरलाल अहिरवार, डॉ धर्म शर्मा, प्रवीण तिवारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत स्कूल की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात उपस्थित स्वयंसेवकों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. शाहिद सिद्दी ने कहा कि15 वर्षों के अन्तराल के बाद महाविद्यालय द्वारा किसी एनएसएस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ गंगाधर ढोके ने एनएसएस का संक्षिप्त परिचय एवं शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। विभु मिश्रा प्राचार्य ने छात्र जीवन मे अनुशासन के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम मे डॉ. जेपीएस चौहान, सीएल चनगुतिया एवं हरलाल अहिरवार ने भी अपने विचार रखे। मंच का संचालन अंग्रेज़ी विभाग के डॉ. मंसूर अली एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी डा.ॅ शाहिद सिद्दीकी द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे जैकी सक्सेना, प्रह्लाद सिंह, मुन्ना सिंह, गुलाब सिंह, नर्मदा मिश्रा तथा राजू हरिजन आदि का विशेष योगदान रहा।