बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बचहा स्थित बांध मे एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम सत्येन्द्र पिता शारदा कुशवाहा 15 बताया गया है। जो रोज की तरह अपने साथियों के सांथ मवेश्यिों को चराने गांव के बांध की ओर गया था। सूत्रों के अनुसार करीब 12 बजे बालक नहाने के लिये कपड़े उतार कर पानी मे उतर पड़ा। काफी देर तक बाहर न आने से उसके सांथी घबरा कर बस्ती की ओर भागे और घटना की जानकारी परिजनो को दी। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद सत्येन्द्र का शव निकाला गया। इस घटना से किशोर के घर और पूरे गांव मे मातम पसर गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस ने आकर हालात का जायजा लिया। आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पीएम हेतु बरही ले जाया गया है।
कार पर गिरा जर्जर सामुदायिक भवन
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। नगर के वार्ड नंबर 3 मे स्थित सामुदायिक भवन गत दिवस धराशाई हो गया। जिसके मलबे की चपेट मे आई एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत से घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। बताया गया है कि नगर परिषद द्वारा बनवाया गया यह भवन काफी पुराना और जर्जर हो गया था। जिसे गिरा कर दूसरा सामुदायिक भवन बनाने की मांग सालों से वार्डवासी कर रहे थे परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर मे इसी तरह के दो भवन और हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। जिनमे से एक वार्ड क्रमांक 06 मे प्राथमिक स्कूल तथा वार्ड क्रमांक 13 मे केवीएम स्कूल के पास है। इन्हे तत्काल गिरवाया जाना जरूरी है।