जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक मे विधायक ने दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया। जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक विधायक शिवनारायण सिंह की उपस्थिति एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। इस अवसर पर श्री सिंह ने घोघरी जलाशय की शीघ्र मरम्मत कराने तथा धनपुरा, खोह, चंगेरा एवं मगर जलाशय का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि रबी फसल के दौरान किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। रूपांकित क्षमता के अनुसार सिंचाई के लिए पानी मिले तथा जलकर की वसूली समय पर की जायें। कार्य पालन यंत्री जल संसाधन ने बताया कि जिले 37 जलाशय हैं, जिनसे खरीफ मे 826 हेक्टेयर तथा रबी फसल मे 8531 हेक्टेयर सिंचाई होगी। जिले मे जीवित जल भराव 16.70 मि घन मीटर है, जिसमें 5 घन मीटर जल पीने तथा निस्तारण हेतु आरक्षित किया गया है, बैठक मे उप संचालक कृषि राशिद खान, अनु विभागीय अधिकारी कमलाकर सिंह, श्री खान तथा उपयंत्री उपस्थित रहे।
जलाशय की शीघ्र करायें मरम्मत कार्य
Advertisements
Advertisements