कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दिये अधिकारियों को निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जलाशयों और बांधों मे जल भराव अधिक होने की स्थिति मे पानी छोडने के पूर्व कंट्रोल रूम तथा आसपास के प्रभावित होने वाले क्षेत्रों मे सूचना समय पर देने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि पानी छोडऩे से पूर्व लोगों को समुचित जानकारी मिल जाय ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से जलाशयों की मानीटरिंग करनें तथा जल भराव के स्तर की माप लेने के निर्देश दिए है। उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य अभियंता संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा तथा कार्यपालन यंत्री बाण सागर पक्का बांध संभाग क्रमांक 3 देवलोंद को निर्देशित किया है कि जलाशयों तथा बांधों की निगरानी रखनें एवं पानी निकासी के संसाधनो, गेट शटर इत्यादि का परीक्षण तथा जिन बांधों में मरम्मत की आवश्यकतायेंं हों उन्हें तत्काल कराने के निर्देश दिए है, जिससे बांधो के टूटने एवं अन्य कठिनाईयों से जन जीवन प्रभावित नही हो। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में बनाये गये कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07653-22988 पर तत्काल जानकारी उपलब्ध करायें।