जर्जर हुआ रेलवे अण्डर ब्रिज
मुंदरिया रेलवे स्टे्रशन के पास मंडरा रहा खतरा
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। जनपद मुख्यालय से शहडोल रेलमार्ग पर स्थित मुंदरिया स्टेशन के पास बना रेलवे अंडरब्रिज जर्जर होने से हादसे का खतरा उत्पन्न हो गया है। बताया जाता है कि अंडरब्रिज के ऊपरी हिस्से की छत दरक चुकी है और टूट-टूट कर गिर रही है, वही ब्रिज की छड़ें भी बाहर नजर आने लगी है। ब्रिज की हालत के चलते नीचे से गुजरने वाले लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे है। गौरतलब है कि ब्रिज के नीचे से रोजाना सैकडों की संख्या मे ग्रामीण पैदल, बाइक व अन्य छोटे वाहनो के द्वारा आवागमन करते हैं। यही भी बताया गया है कि कई गावों को पाली मुख्यालय को जोडऩे का मात्र यही एक रास्ता है। ग्रामीणों के अनुसार गत वर्ष बने निचले रेल अंडरब्रिज के कारण अब यात्री बस व ट्रक यहां से नही निकल पाते हैं। ऊंचाई कम होने से मात्र टैक्सियां ही नीचे से पार होती हें। वही दूसरी तरफ सड़क न होने के कारण बरसात के समय बेहद परेशानी होती है। इस संबंध मे कई बार जानकारी देने के बावजूद रेल विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।