बांधवभूमि, उमरिया
जिले के मानपुर क्षेत्र को सप्लाई करने वाली विद्युत की लाइने और उपकरण पूराने तथा जर्जर होने के कारण आये दिन दर्जनो गांवो के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि हल्की सी हवा चलने या बारिश होते ही स्पार्किग के सांथ ही बिजली बंद हो जाती है। फिर कई घंटे तक आपूर्ति चालू नहीं हो पाती। बताया जाता है कि 33 केवी लाईन बांधवगढ़ नेशनल पार्क के अंदर से गुजरी है। जो ताला, मानपुर, सेमरा और बिजौरी सहित चार विद्युत सब स्टेशनो को चार्ज करती है। सभी ग्रामो को इन्ही स्टेशनो से सप्लाई मिलती है। जानकारों का मानना है कि लोड पड़ते ही बिजली गुल हो जाती है। आने वाले दिनो मे गर्मी के कारण दबाव और बढ़ेगा, ऐसे मे दिक्कतें भी बढ़ेंगी। दूसरी ओर लाईनो मे स्पार्किग और तार टूट कर गिरने से जंगल मे आग लगने का खतरा भी हमेशा बना रहता है। पार्क क्षेत्र मे होने के कारण न तो उपकरण बदले जा रहे नां ही इनकी ठीक से मरम्मत ही हो पा रही है। बताया गया है कि करंट और आग की संभावना को देखते हुए पूर्व मे नेशनल पार्क के अधिकारियों द्वारा खुली तार की जगह केबल लगवाने की बात कही गई थी, परंतु वह योजना भी ठंडे बस्ते मे डाल दी गई। मण्डल के अधिकारियों से समय रहते इस समस्या का स्थाई हल तलाशने की अपेक्षा की जा रही है।
जर्जर बिजली उपकरणो के कारण मानपुर क्षेत्र मे चरमरा रही व्यवस्था
Advertisements
Advertisements