जरहा विद्यालय मे हुई मां सरस्वती पूजा
बांधवभूमि न्यूज, देवलाल सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
करकेली। जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहा मे गत दिवस मां सरस्वती की पूजा भक्ति भाव से की गई। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम संजय तिवारी ने विधि विधानपूर्वक माता वीणापाणि की पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक, कविता, भाषण, नृत्य आदि की प्रस्तुतियां दीं। मां सरस्वती जी पूजा हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार पंडाल आकर्षण का केंद्र रहा। आयोजन मे संस्था के प्राचार्य गोपाल सिंह धुर्वे, श्रीमती प्रविता चौहान, सुंदर सिंह करचाम, शिवप्रसाद सारीवान, मोहनलाल बडक़रे, सुरेश सिंह, भूपत सिंह, शिव प्रकाश चतुर्वेदी, घनश्याम सिंह, पूनम बर्मन, तारा ठाकरे, तिमान सिंह, संध्या यादव, सुश्री पारुल सिंह पटेल, विजयराज सिंह परमार, प्रतिभा तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, देवती सिंह, सूर्यबली सिंह, नागेंद्र सिंह, वीरेंद्र बैगा, भ्रत्य रोशन लाल धूलिया सहित बड़ी संख्या मे छात्र-छात्रायें, विद्यालय के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।