श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में रविवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में वनपोह इलके में आतंकियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो बाहरी मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल हो गया। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है।
आतंकियों द्वारा आम नागरिकों की हत्या किए जाने की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। इस महीने घाटी में अब तक 11 बाहरी लोग आतंकियों का शिकार हो चुके हैं। एक दिन पहले भी बिहार निवासी गोलगप्पा विक्रेता और उत्तरप्रदेश के रहने वाले एक कार्पेंटर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने दो बाहरी मजदूरों की ह्त्या की
Advertisements
Advertisements