शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने आज साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में शहडोल संभाग से आए लोंगो की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में अनुपपूर जिले के जैतहरी के दशरथ लाल गुप्ता ने कमिश्नर को आवेदन करते हुए बताया कि नगर पंचायत जैतहरी द्वारा उसकी भूमि अधिग्रहित कर सड़क का निर्माण कराया गया किन्तु मुआवजे की राशि उसे अभी तक नही दी गई है। जिस पर कमिश्नर द्वारा वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा दशरथ लाल गुप्ता का आश्वास्त किया कि उसे मुआवजे की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। जनसुनवाई में शहडोल जिले के सोहागपुर जनपद पंचायत के ग्राम मिटौरी के वज्जीद अहमद ने आवेदन करते हुए कमिश्नर को बताया कि उसे जनपद पंचायत सोहागपुर कार्यालय से 2009 में इंदिरा आवास बनाने के लिए 35 हजार रूपये की राशि की स्वीकृत का आदेश पत्र प्राप्त हुआ था किन्तु अभी तक किसी भी प्रकार की राशि आवास निर्माण के लिए नही मिली है। वजीद अहमद का कहना था कि उसे आवास निर्माण के लिए राशि दिलाई जाए। वजीद अहमद की शिकायत पर कमिश्नर ने शिकायत की जांच संयुक्त आयुक्त विकास को करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई मं कमिश्नर द्वारा अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की गई। जनसुनवाई में संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा पाण्डेय, अधीक्षण लोक निर्माण विभाग आरएस भील सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Advertisements
Advertisements