जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 1 की मौत 1 घायल

शहडोल/सोनू खान। सोहागपुर थाना अंतर्गत समीपी गांव चांपा में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सोहागपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चांपा गांव में एक जमीन की नाप जोख की जा रही थी। इसी बीच दूसरे पक्ष ने जमीन को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। देखते ही देखते दोनों पक्षो में विवाद शुरू हो गया, और विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक किसी डिप्टी कलेक्टर के जमीन पर दरियाब सिंह और नीलेश द्विवेदी नाप करा रहे थे, इस दौरान शिवकरण सिंह आपत्ति जता रहा था, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि शिवकरण सिंह ने अपने साथियों के साथ दरियाब और नीलेश पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमे दरियाब की मौत हो गई। वही नीलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एडीजीपी डीसी सागर और पुलिस के अन्य अधिकारी मेडिकल कालेज पहुंचकर घायल युवक का हाल जाना और घटना स्थल का भी मुआयना किया। इस मामले में आरोपी फरार है, जिनकी सोहागपुर पुलिस तलाश कर रही है।
चोरी की बिजली से चल रही थी आटा चक्की 
शहडोल। बिजली विभाग की उड़नदस्ता टीम द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 23 मार्च को  ग्राम ढोंडा, खड्डा, नगनौड़ी वितरण केन्द्र  ब्यौहारी में उड़नदस्ता टीम शहडोल द्वारा 10-10 एचपी की आटा चक्की बिना कनेक्शन लिए डायरेक्ट चलाकर विद्युत की चोरी करते हुए पाया गया। साथ  ही कुछ घरेलू कनेक्शन भी डायरेक्ट, बिना कोई कनेक्शन लिए ही बिजली जलाकर विद्युत चोरी करते पाए गए। मौका स्थल पर उड़नदस्ता टीम की अभियंता कुमारी प्रीति सिंह द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत केस रजिस्टर्ड किया गया। कार्यवाही करने वाली इस उड़नदस्ता टीम में अभियंता कु प्रीति सिंह, रामजी सेन एवं गुलाम अंबिया खान मौजूद थे।
चोरी का सामान सहित फरार कबाड़ी पकडाया
पुलिस ने पूर्व में घोषित किया था इनाम
शहडोल। एसईसीएल परिक्षेत्र से लाखो के बेशकीमती लोहे के पार्ट्स चोरी करने व खरीदी करने वाले संभाग के सबसे बड़े कबाड़ी को जिले की धनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कबाड़ी के पास से एसईसीएल के चोरी का सामान भी जप्त किया है। पकड़े गए चोर व कबाड़ी पर पुलिस ने पहले से 5-5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित एसईसीएल धनपुरी ओसीएम के ड्रग लाइन यार्ड में रखे बेश कीमती लोहे के पार्ट्स 2 मार्च की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी और उसके बाद चोर फरार हो गए थे। एसईसीएल के कर्मचारी की शिकायत पर धनपुरी पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की पड़ताल में जुट गई थी।
पुलिस पड़ताल में पता लगा कि यह चोरी धनपुरी निवासी मोनू एक्का उर्फ अकरम ने चोरी कर संभाग के सबसे बड़े कबाड़ी सुमंत जैन उर्फ बड्डे को बेच दिया था। धनपुरी पुलिस ने चोरी करने वाले चोर मोनू एक्का व चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी बड्डे जैन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से चोरी का लाखों का माल भी जप्त किया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *