जमीनी विवाद पर हुई मारपीट
मानपुर/ रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत कल जमीन विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक महिला के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक विमला बाई पति गणेश सिंह गोड़ 65 वर्ष निवासी ग्राम बड़ार के साथ उसी के मोहल्ले के प्रेम सिंह गोड़ एवं सिया बाई गोड़ द्वारा जमीनी के विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 325, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
बोलेरो की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम छिंदहा निवासी राजकुमार पटेल पिता लाल बहादुर पटेल 18 वर्ष को एक जीप ने ठोकर मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार भमरहा तिराहा के पास से जा रहा था तभी सामने से आ रही बुलोरो के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बुलोरो चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
हजारों के जेवरात ले उड़े चोर
उमरिया। नगर के पुराना पडाव मे बीती रात अज्ञात चोरों ने सुने घर का ताला तोड़ कर हजारों रूपये के जेवरात व नगदी पार कर दिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नागेन्द्र नारायण खण्डेलवाल पिता कन्हैयालाल 36 वर्ष निवासी पुराना के यहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ व्यौहारी गया था, तभी अज्ञात बदमाशों ने उसके घर मे घुसकर रखे सोने-चांदी के गहने ले निकले हैं। फरियादी के अनुसार उसके घर से 4 जोडी पायल, 5 जोडी बिछिया, सोने की लाकिट, सोने की नाक की कील सहित नगद 60000 रूपये पार कर दिए गए है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।