जमीनी विवाद पर हुई मारपीट
उमरिया। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बहेरवाह मे कल जमीन विवाद को लेकर आरोपी द्वारा एक महिला के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक श्रीमती चुनिया बाई यादव पति दुखीलाल यादव 55 निवासी बहेरवाह के साथ उसी के मोहल्ले के फ ूलचंद यादव द्वारा जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506, का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
हारजीत की बाजी लगाते जुआड़ी गिरफ्तार
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहारगंज मे हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे जुआडिय़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रहलाद बर्मन, राजेन्द्र सिहं गोड, करन बर्मन सभी निवासी ग्राम लोहारगंज के है। जहां जुआड़ी गांव के पास जंगल मे जुआ खेल रहे थे। जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुये सभी को धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने ताश के पत्तों सहित नगद 500 रुपये जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले पर सभी जुआडिय़ों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
दबंग नही बनने दे रहे हेण्ड पम्प
चंदिया/झल्लू तिवारी। तहसील चंदिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेंदहा मे कुछ दबंगो द्वारा सरकारी हेण्डपंप हथिया लेने के कारण ग्रामीणो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के पंच कृष्ण कुमार बारी ने बताया है कि दयाराम गड़ारी एवं उत्तरा द्विवेदी के घर के पास कई वर्षो से हेण्ड पम्प लगा हुआ है। जो बार-बार हेण्डपंप को खराब कर देते हैं जिससे लोगों को पानी के लिये यहां वहां भटकना पड़ रहा है।