शहडोल। जमीनी विवाद को लेकर खलिहान में रखे 20 ट्रॉली गेहूं एवं पांच ट्रॉली पैरा में आरोपी ने आग लगा दी है, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। जिले के ब्योहरी थाना क्षेत्र के डोठा गांव में बालकरण पटेल ने अपने खेत के खलिहान में 20 ट्रॉली गेहूं एवं पांच ट्रॉली पैरा रखा हुआ था जिसे आरोपित ने जमीनी विवाद के चलते आग के हवाले कर दिया है। थाना प्रभारी समीर वारसी ने जानकारी देते हुए बताया है कि शिकायतकर्ता बालकरण पटेल ने शिकायत देते हुए बताया है कि गेहूं एवं पैरा में साजन उर्फ मंगलेश साकेत ने आग लगा दी है। पुलिस ने शिकायत जांच पर आरोपित पर गंभीर धाराओं पर मामला दर्ज किया है , थाना प्रभारी ने बताया है कि साजन उर्फ मंगलेश से बालकरण पटेल का जमीनी विवाद चल रहा था जिसके चलते यह घटना को आरोपी ने अंजाम दिया है।गेहूं एवं पैरों की लगभग कीमत दो लाख से अधिक फरियादी ने बताई है पुलिस ने मामले पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जमीनी विवाद को लेकर खलिहान मे रखी फसल को किया आग के हवाले, मामला दर्ज
Advertisements
Advertisements