पुलिस ने किया अंदर, तीन आरोपियों को भी माल सहित दबोचा
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के थाना नौरोजाबाद क्षेत्र मे ठेकेदार से मारपीट और लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। बताया गया है कि आरोपी फुकलू कोल ने अपने तीन साथियों के सांथ नगर मे मुख्यमंत्री शहरी पेय जल योजना के तहत पाईप लाईन बिछाने का कार्य कर रही ब्रदर्स ब्रिज कांस्ट्रक्शन कंपनी के जेसीबी संचालक महेश नायक के सांथ मारपीट की और चाकू की नोक पर सोने की चैन, मोबाईल तथा पर्स मे रखे दो हजार और कागजात लूट कर भाग खड़ा हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 394, 395, 397 तथा 25बी आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा एवं एसडीओपी जितेन्द्र सिंह जाट को दी। जिस पर एसपी द्वारा टीम गठित कर अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
पहले से दर्ज हैं 38 मामले
घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 394, 395, 397 तथा 25बी आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा एवं एसडीओपी जितेन्द्र सिंह जाट को दी। जिस पर एसपी द्वारा टीम गठित कर अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जानकारी के मुताबिक इस वारदात का मुख्य आरोपी फुकलू हाल ही मे जमानत पर रिहा हुआ है। उस पर विभिन्न अपराधों के 38 मामले पूर्व से दर्ज हैं।
एसपी लेते रहे लोकेशन
थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि एसपी श्री सिन्हा स्वयं सायबर सेल के संपर्क मे रह कर आरोपियों की मोबाईल लोकेशन लेते रहे। जिसके चलते कुछ ही घंटों मे आरोपी शीतल उर्फ तेजबहादुर उर्फ फुकलू कोल पिता स्व. राजाराम कोल 31 निवासी वार्ड नं. 3 गदहा दफाई, दिव्यांश उर्फ देवू झारिया पिता रामकिशोर झारिया 22 निवासी वार्ड नं. 13, प्रशांत श्रीवास्तव उर्फ सुक्कू उर्फ मल्ली पिता जगजीवन प्रसाद श्रीवास्तव 21 निवासी कुदरी, राजू केवट उर्फ गुड्डू पिता बिहारी केवट 42 साल निवासी वार्ड नं. 02 मुंडी खोली नौरोजाबाद को गिरप्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई रकम बरामद कर ली गई। सभी आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर दिया गया है। इस सफलता मे थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, उनि शरद खम्परिया, राजभान धुर्वे, एसबी सिंह, सउनि पुरूषोत्तम गर्ग, महेश यादव, प्रआर महेश मिश्रा, राम सिंह, विनोद, लखन पटेल, आरक्षक कनक पाण्डेय, मोहित सिंह, मो. शहाबुल, संतोष मार्को का विशेष योगदान था, जिन्हे पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।
जमानत पर छूटे फुकलू ने फिर की लूटपाट
Advertisements
Advertisements