अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट मे खिलाडिय़ों ने दिखाया हुनर
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के अमर शहीद स्टेडियम मे खेले जा रहे 25वें अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट मे नागपुर ने जबलपुर को हराकर अगले दौर मे प्रवेश कर लिया है। सोमवार को जबलपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कमल तिवारी के 63 रन और साहिल ठाकुर के 32 रनो की बदौलत टीम ने सभी विकेट खोकर 131 बनाये। 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके दो बल्लेबाज महज 10 रनों के अंदर ही पेवेलियन लौट गये। एक समय 40 रनों पर उसके 4 विकेट गिर चुके थे, परंतु सिद्धेश ने 32 रन एवं जगदीप ने 36 रन बना कर पारी को संभाला। जिसकी वजह से नागपुर ने यह मैच को 24 ओवर मे 3 विकेट से जीत लिया। इस दौरान कई बार पलड़ा यहां से वहां होता रहा। नागपुर के गेंदबाज वीरेंद्र पटेल ने शानदार 4 विकेट लिए वहीं जबलपुर के शुभम और देवांश ने दो-दो विकेट चटकाये। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के सह सचिव नृपेंद्र सिंह और उद्घाटन मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अग्रवाल मशीनरी टूल्स के प्रोपराइटर अभिषेक अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया।
गूंजता रहा ताली और नगाड़ों का शोर
मैच के दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। हर चौके, छक्के और विकेट पर ढोल नगाड़ों व तालियों का शोर गूंजता रहा। मैच के अंपायर संदीप बक्स (कटनी) एवं सिकंदर खान (उमरिया) रहे। स्कोरर की भूमिका आशू मंसूरी ने निभाई। जबकि मैच का आँखों देखा हाल सुनाने का कार्य अपने चिर परिचित अंदाज मे अरुण गुप्ता एवं गुरूदीन बिन्नी ने किया। मैच मे संभागीय क्रिकेट संघ के चेयरमैन राकेश शर्मा, सचिव मान सिह, संतोष खरे, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा, रवि वर्मा, बीडी अग्रवाल, नीरज जैन, दीपक सिंह, नीरज चंदानी, देवानंद स्वामी, सुमित गौतम, सचिन गुप्ता, राकेश रावत, मोइनुद्दीन अंसारी, जितेंद्र बारी सहित भारी तादाद मे जिले के खेल प्रेमी दर्शक तथा विभिन्न अंचलों से आये नागरिक उपस्थित थे।
आज भोपाल और पटना के बीच मुकाबला
प्रतियोगिता का तीसरा मैच आज भोपाल एवं पटना के बीच प्रात: 10 बजे से खेला जायेगा। आयोजन समिति ने जिले के सभी खेलप्रेमी दर्शकों से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर मैच का आनंद उठाने का अनुरोध किया है।
जबलपुर को शिकस्त देकर अगले दौर मे पहुंची नागपुर
Advertisements
Advertisements