पमरे से संचालित होने वाली ट्रेने 24 जून तक रहेंगी रद्द
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली जबलपुर-अंबिकापुर सहित ४ जोड़ी ट्रेनें २४ जून तक निरस्त रहेंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल ने ये निर्णय अधिक से अधिक कोयला से लोड माल गाडि़यों का रूट क्लीयर करने के लिए लिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल ने कुल ३५ जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें २५ मई से २४ जून की अवधि तक निरस्त रहेगी। ३५ जोड़ी ट्रेनों में पमरे से संचालित होने वाली चार जोड़ी ट्रेनें भी शामिल हैं। ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त गाड़ी संख्या ११२६५ जबलपुर-अंबिकापुर २४ मई से २३ जून तक और गाड़ी संख्या ११२६६ अंबिकापुर-जबलपुर २५ मई से २४ जून निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या १८२३६/१८२३५ भोपाल-बिलासपुर-भोपाल २५ मई से २४ जून तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या १८२४७ बिलासपुर-रीवा २५ मई से २४ जून तक और गाड़ी संख्या १८२४८ रीवा-बिलासपुर २४ मई से २३ जून तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या २२१६९ रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफऱ एक्सप्रेस २५ मई से २२ जून तक हर बुधवार और गाड़ी संख्या २२१७० संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफऱ एक्सप्रेस २६ मई से २३ जून तक हर गुरूवार को ५-५ ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। पूर्वोत्तर क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से जल भराव और भूस्खलन (लैंडस्लाइड) रेलवे ने पमरे से संचालित गाड़ी संख्या ०१६६५/६६ रानी कमलापति-अगरतला-कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या ०१६६५ रानी कमलापति से अगरतला स्पेशल ट्रेन ३० जून तक निरस्त रहेगी। ये हर गुरुवार को संचालित होती है। वहीं गाड़ी संख्या ०१६६६ अगरतला से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक ३ जुलाई तक निरस्त रहेगी। ये हर शुक्रवार को संचालित होती है।
जबलपुर-अंबिकापुर सहित चार जोड़ी ट्रेन निरस्त
Advertisements
Advertisements