मप्र राज्य जैव विविधता क्विज परीक्षा संपन्न
उमरिया। मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज परीक्षा का आयोजन शासकीय हाई स्कूल चंदिया, हाई स्कूल पाली, बाबरा स्कूल, शासकीय उमावि बेलसरा, आरसी स्कूल, शासकीय हाई स्कूल धनवाही, शासकीय उमावि धमोखर सहित 50 विद्यालय मे संपन्न हुई। क्विज परीक्षा मे 150 से अधिक छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। परीक्षा जैव विविधता की ज्योत भोपाल द्वारा आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान डीएफओ मोहित सूद, एसडीओ आरएन द्विवेदी, सुधीर सिंह सहित स्टाफ कर्मी उपस्थित रहे।
जप्त जेसीबी मशीन को राजसात किए जाने कार्यवाही प्रस्तावित
उमरिया। वन परिक्षेत्राधिकारी मानपुर ने बताया कि 3 अक्टूबर को वन परिक्षेत्र मानपुर बफर के बीट मानपुर के कक्ष क्रमांक पीएफ 347 सिगुड़ी हार के पास एक नग जेसीबी मशीन चेचिस क्रमांक एचएआर 3डीएक्सएसएसए 02607009 इंजन क्रमांक एच 00197933 को भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत जप्त किया गया है। प्रकरण मे जप्त वाहन के राजसात की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। उन्होने बताया कि जप्त शुदा जेसीबी के मालिक ज्ञानेंद्र सिंह पिता दिनेश सिंह ग्राम करौंदीटोला तहसील मानपुर है। वाहन को ओम प्रकाश प्रजापति वन रक्षक मानपुर वन परिक्षेत्र मानपुर द्वारा जप्त किया गया। जप्त शुदा वाहन की अनुमानित लागत 10 लाख रूपये है।
अन्नोत्सव कार्यक्रम 7 अक्टूबर को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक यह किसी न किसी रूप में कार्यक्रम संचालित किये जा रहें है। जिसमें 7 अक्टूबर को अन्नोत्सव कार्यक्रम होगा। कलेक्टर अन्न उत्सव से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण करनें के निर्देश दिए है।
अभियान चलाकर मृतक के परिजनों को दिलाये योजना का लाभ
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जिले मे बड़ी संख्या मे जन धन खाते खोले गये है। इन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के माध्यम से बीमा कव्हर भी दिया गया है। देखने मे आया है कि आकस्मिक मृत्यु होने पर बीमा का लाभ बहुत कम संख्या मे मृतक के परिवार जनों को मिल पा रहा है। उन्होने समस्त सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि वे सुनिश्चित करें कि मृतक के परिवार जनों से मोबाइल नंबर तथा खाता नंबर, बैंक का नाम आदि की जानकारी प्राप्त करें तथा यदि हितग्राही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना या अन्य बीमा योजनाओं से कव्हर किया गया हो तो उसे बीमा क्लेम की राशि दिलाई जाए। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने संबल पात्रता सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण करानें तथा जिन सीईओ जनपद पंचायत द्वारा संतोषजनक कार्यवाही नही गई है। उन्हेें कारण बताओ नोटिस जारी करानें के निर्देश श्रम अधिकारी को दिए गए।