जन सरोकार से जुड़े कार्यो का तत्परता से हो निराकरण

जन सरोकार से जुड़े कार्यो का तत्परता से हो निराकरण

कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय एवं सलाहकार समिति की बैठक
बांधवभूमि, उमरिया

जन सरोकार से जुड़े कार्यो का संवेदनशीलता एवं तत्परता से निराकरण कराना हम सबका दायित्व है। शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन इसी उद्देश्य को लेकर किया जाता है। इस विश्वास पर जिला प्रशासन एवं बैंकर्स तभी खरे उतरेंगे जब विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं के हितग्राहियों के प्रकरणों का निराकरण समयबद्ध तरीके से हो। उक्त आशय के विचार कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने गत दिवस कलेक्टर सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय एवं सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस मौके पर अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, अग्रणी बैंक प्रबंधक तरूण कुमार सिंह, नावार्ड प्रबंधक श्री गुप्ता, बैंकों के समन्वयक, महाप्रबंधक उद्योग दिनेश मर्सकोले, जिला प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला एवं माधुरी शुक्ला, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. केके पाण्डेय, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, मत्सय, पशु , आदिम जाति कल्याण सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
कलेक्टर ने कहा कि शासन हर विभाग मे संचालित स्वरोजगार योजना हेतु लक्ष्य दिया गया है। इन्हे निर्धारित समय पर पूरा किया जाय। इस कार्य मे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि विभागों द्वारा पर्याप्त प्रकरण बैको को भेजे गये हैं। सभी बैंकर्स इनका परीक्षण कर स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। बैठक मे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति, किसानों, मछुआरों तथा पशु पालकों के लिये किसान क्रेडिट कार्ड, संत रविदास स्वरोजगार, डॉ. अंबेडकर स्वरोजगार, टंट्या भील स्व रोजगार, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर, प्रधानमंत्री स्व निधि आदि योजनाओं के अलावा आरसेटी प्रशिक्षण कार्यकम के प्रगति की समीक्षा की गई।

सीडी रेसियो बढ़ाने की दिशा मे पहल करें
कलेक्टर ने कहा कि जिले का सीडी रेसियो बहुत कम है, इसके लिए प्राथमिक क्षेत्र के सांथ गोदाम निर्माण, स्व सहायता समूहों की गतिविधियों को बढ़ाने की दिशा में प्रयास आवश्यक है। उप संचालक कृषि कहा कि फसल बीमा के हितग्राही किसानों को पोर्टल पर अद्यतन कर दिया जाय, जिससे उनके क्लेम का निराकरण समय पर हो सके। अग्रणी बैंक प्रबंधक तरूण सिंह ने कहा कि स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों मे बड़ी संख्या मे सीएम हेल्पलाईन लंबित रहते है। संबंधित शाखा प्रबंधक इनका संतुष्टि पूर्वक निराकरण शीघ्रता के साथ करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *