जन जातीय कार्य मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह आज 6 दिसंबर को उमरिया आयेंंगी। सुश्री मीना सिंह 6 दिसंबर को प्रात: 4.30 बजे कटनी मुड़वारा पहुंचेगी जहां से प्रात: 7.30 बजे उमरिया के लिए प्रस्थान करेगी। शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम आज
बांधवभूमि,उमरिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित किए जाने वाला समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम आज 6 दिसम्बर को सायं 5.30 बजे से आयोजित किया जायेगा। समाधान ऑनलाइन के संबंध मे लोक सेवा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी द्वारा जारी पत्र मे उल्लेख किया है कि समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री द्वारा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम मे की जाएगी।