जन-जन तक पहुंच रहीं स्वास्थ्य सेवायें
जातीय कार्य मंत्री ने किया आयुष्मान भव मेले एवं संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ
बांधवभूमि, मध्यप्रदेश
तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस नगर मे आयुष्मान भव मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मेले के माध्यम से मरीजों की विधिवत जांच कर बाहर के अस्पतालों मे उनका उपचार कराया जायेगा। सरकार द्वारा जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने हेतु यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप बताते हुए कहा कि उनके परामर्श से ही बीमारी दूर भागने लगती है। इस मौके पर मंत्री ने पुरानी अस्पताल बिल्डिंग मे मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि यह क्लीनिक प्रात: 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संचालित रहेगा। जनजातीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं से आशा कार्यकर्ता, सुपरवाइजर एवं संविदा स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम मे नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला प्रधान, उपाध्यक्ष राजेश पटेल, पूर्व पार्षद घनश्याम कुशवाहा, पार्षद अन्नू पटेल, शांत सिंह, मनु चतुर्वेदी, संतोष सिंह, लोकनाथ सिंह, डॉ. एसके नामदेव, श्रवण पांडे, बीएमओ वीके जैन, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक जियाउद्दीन खान सहित स्वास्थ्य अमला एवं हितग्राही उपस्थित थे। मेले मे शहडोल मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा 988 लोगों का उपचार किया गया। कार्यक्रम मे 60 हितग्राहियों के हेल्थ आईडी कार्ड बनाये गये। वहीं 35 को टेली मेडिसिन दिया गया। अंगदान हेतु लगभग 40 प्रतिज्ञा फार्म भरवाये गये जबकि 34 मरीजों के आंखों और आरबीएस के तहत 27 बच्चों का परीक्षण किया गया।
तहसील अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण मे शामिल हुई जन जातीय मंत्री
तहसील अधिवक्ता संघ के निर्वाचन मे निर्वाचित हुए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को व्यवहार न्यायालय भवन पाली मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सहित अन्य न्यायाधीश उपस्थित थे। कार्यक्रम मे अतिथियों द्वारा निर्वाचित पदाधिकारी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।