प्रभारी मंत्री ने की कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
विकास यात्रा का उद्देश्य जन कल्याण, सुराज के लक्ष्य को प्राप्त करना तथा छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। इस दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान तथा अन्य योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्राप्त लाभों का सत्यापन एवं उनका प्रस्तुतीकरण करने के साथ ही विकास गतिविधियों की जानकारी आम जनता को दी जाएगी। विकास यात्रा का नेतृत्व संबंधित क्षेत्र के विधायक करेंगे। जिसमे सभी खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अपने विभाग के नोडल अधिकारी होंगे। यात्रा को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु समन्वय अधिकारी नियुक्त किए जायेंगे तथा जिला स्तरीय अधिकारी को रूट प्रभारी बनाया जाएगा। उक्त निर्देश प्रदेश के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे ने कलेक्टर सभागार मे आयोजित विकास यात्रा तैयारी की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, विधायक शिवनारायण सिंह, दिलीप पाण्डेय, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह सहित जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
पंचायतवार तैयार करे फोल्डर
प्रभारी मंत्री श्री कांवरे ने कहा कि विकास यात्रा के लिए ग्राम पंचायतवार फोल्डर तैयार किए जांय, जिसमें शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का विवरण हो, इसके साथ ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के माध्यम से लाभान्वित किए जा रहे हितग्राहियों की सूची भी रखी जाए। विकास यात्रा के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। जिस तिथि को विकास यात्रा जहां से प्रारंभ होगी और जहां जायेगी उन स्थलों का नाम, समय, कार्यक्रम के स्वरूप आदि की जानकारी भी तैयार की जाए। विकास यात्रा मे जन अभियान परिषद की भूमिका रहेगी। पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा समन्वय अधिकारी का दायित्व होगा कि योजनाओं से प्राप्त होने वाले हितग्राहियों का रजिस्टर तैयार करे। सभी कार्यक्रमों का निर्धारण संबंधित क्षेत्र के विधायक से समन्वय कर किया जाए। यात्रा का प्रारंभ 5 फरवरी को संत रविदास जयंती से किया जाएगा। इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सीईओ होंगे नोडल अधिकारी
अपर कलेक्टर मिशा सिंह ने बताया कि विकास यात्रा के लिए नगरीय क्षेत्रों के लिए अपर कलेक्टर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी होगें। विकास यात्रा 5 से 25 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान कोई भी शासकीय सेवक बिना अवकाश स्वीकृत कराए मुख्यालय से बाहर नही जायेगा। सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि विकास यात्रा मे भाग लेने, जानकारी तैयार करने वाले तथा समन्वय अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ग्राम पंचायतवार लाभान्वित हितग्राहियों की सूची तैयार की जा रही है। एसडीएम मानपुर नेहा सोनी तथा एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल द्वारा विकास यात्रा के निर्धारित रूट चार्ट तथा कार्यक्रम स्थलों की जानकारी दी गई।
जन कल्याण और सुराज के लिये निकलेगी विकास यात्रा
Advertisements
Advertisements