जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी मे जुटी भाजपा
बांधवभूमि, उमरिया
आगामी दिनो उमरिया आ रही की मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के लिये भाजपा मे बैठकों का दौर जारी है। इसी तारतम्य मे गत दिवस जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने पाली नगर मे आमसभा स्थल पर बैठक की। इसके बाद पिपरिया मे स्वागत स्थल पर भी बैठक आयोजित की गई। वहीं बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने नौरोजाबाद मे बैठक की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं से जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने की अपील की। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योत्रा को लेकर लोगों मे काफी उत्साह है। पाली और उमरिया मे जगह-जगह नागरिकों द्वारा यात्रा का अभिनंदन किया जायेगा। पिपरिया की बैठक मे दीपक छतवानी, सुश्री शकुंतला प्रधान, सुमित गौतम, बहादुर सिंह, राजकुमार अग्रवाल, घनश्याम काछी, सुंदर यादव, रविकांत गौतम तथा भारी तादाद मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।