जन्मे राम, विदा हुई महाकाली

जन्मे राम, विदा हुई महाकाली
धूमधाम से हुआ चैत्र नवरात्र का समापन, निकले जगह-जगह जुलूस
बांधवभूमि, उमरिया
श्रीराम नवमी का पावन पर्व रविवार को जिले भर मे धूमधाम और उल्लास से मनाया गया। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म होते ही भये प्रगट कृपाला, दीन दयाला, कौशिल्या हितकारी के गीत और घंटे घडियालों के स्वर गूंजने लगे। बधाईयां बजने लगी, श्रद्धालुओं ने नृत्य कर भगवान के आगमन पर आदरपूर्वक प्रसन्नता व्यक्त की। इसी के सांथ शक्ति की उपासना के प्रतीक चैत्र नवरात्र का समापन हो गया। सायंकाल जिला मुख्यालय सहित अन्य शहरों और कस्बों मे जवारा जुलूस निकाले गये, जिनका भक्तिभाव से विसर्जन किया गया। इस अवसर पर कालिका नृत्य आकर्षण का केद्र रहे।
बहराधाम मे हुआ आयोजन
नगर की विख्यात सिद्धपीठ बहराधाम मे श्रीराम प्रकटोत्सव पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर श्री रघुराज मानस कला मंदिर के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह ने भगवान की विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की। हवन-भण्डारे के उपरांत प्रसाद वितरित की गई। कार्यक्रम मे संस्था के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सायंकाल प्रांगण मे विभिन्न हिस्सों से आये जवारा जुलूसों का एकत्रितीकरण हुआ। जहां कालिका नृत्य और मां अन्नपूर्णा की पूजा-अर्चना के बाद जुलूस विसर्जन स्थल को रवाना हुए।
पाली मे उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
जिले के बिरसिंहपुर पाली मे बिराजी मां बिरासिनी दरबार का जवारा जुलूस इस बार भी अपनी ख्याति के अनुरूप ऐतिहासिक रहा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा सपत्नीक पूजा-अर्चना के बाद मंदिर परिसर से हजारों जवारा कलशों का चल समारोह रवाना हुआ। जो कि प्रकाश चौराहा, मुख्य बाजार, बस स्टेण्ड, राष्ट्रीय राजमार्ग, जनपद पंचायत कार्यालय, अस्पताल तिराहा तथा बाबूलाइन कालोनी होते हुए सगरा तालाब पहुंचा, जहां जवारों का विसर्जन किया गया। उल्लेखनीय है कोरोना महामारी के कारण बीते दो वर्ष नवरात्र मे वृहद कार्यक्रम नहीं हो सके थे। इस बार प्रतिबंध हटाये जाने के कारण लोगों ने पूरे उल्लास के सांथ कार्यक्रम मे हिस्सा लिया।
सांसद, मंत्री भी हुए सहभागी
अपने तरीके के अनूठे तथा देश भर मे विख्यात इस जुलूस मे न सिर्फ जिले बल्कि अन्य प्रांतों से आये हजारों श्रद्घालु शामिल हुए। इस दौरान सड़क और आसपास के भवनो की छतों पर पैर रखने तक जगह नहीं बची थी। विसर्जन के दौरान नगर मे व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे कही भी कोई अप्रिय वारदात नही हुई। इस मौके पर सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह, बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष पं. प्रकाश पालीवाल, एसडीएम सुश्री नेहा सोनी, एसडीओपी जितेन्द्र सिंह जाट, नपाध्यक्ष ऊषा कोल, मुनपा अधिकारी श्रीमती आभा त्रिपाठी, सरजू प्रसाद अग्रवाल, यातायात प्रभारी शरद श्रीवास्तव, टीआई आरके धारिया सहित हजारों की संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *