बांधवभूमि, उमरिया
जिले की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था आईपीएस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल उमरिया मे गत दिवस कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सिंगापुर शिक्षा आधारित एसएलसी स्टूडेंट लेड कॉन्फ्रेंस तथा सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थाना कोतवाली टीआई सुंदरेश सिंह मरावी, महिला एवं बाल विकास की सहायक संचालक श्रीमती दिव्या गुप्ता तथा परियोजना अधिकारी सुनेंद्र सदाफल विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ आईपीएस मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम खान द्वारा द्वीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती और भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। समारोह मे स्कूल के बच्चों ने स्टूडेंट लेड कांफ्रेन्स मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सांथ कई प्रस्तुतियां दीं। तत्पश्चात कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। जिसमे मटकी फोड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि टीआई श्री मरावी ने कहा कि आईपीएस स्कूल के बच्चों का टैलेंट बेजोड़ है। निश्चित तौर पर ये आगे जा कर ेदेश और समाज का नाम रौशन करेंगे। श्रीमती दिव्या गुप्ता ने कहा कि आईपीएस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल ने कम समय मे ऊंचाईयों पर पहुंच कर यह साबित किया है कि कोई भी संस्थान अपनी जिम्मेदारी समझे तो ऊंचा मुकाम हांसिल कर सकता है। कार्यक्रम को परियोजना अधिकारी सुरेंद्र सदाफल ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन डायरेक्टर वसीम खान ने किया।
जन्माष्टमी पर आईपीएस संस्थान मे विविध आयोजन
Advertisements
Advertisements