पूर्व मुख्यमंत्री का उमरिया प्रवास 8 फरवरी को, मण्डलम-सेक्टर की लेंगे बैठक
बांधवभूमि, उमरिया। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी आगामी 8 फरवरी को उमरिया आएंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने बताया कि श्री नाथ भोपाल से वायुयान द्वारा रवाना होकर प्रात:10 बजे उमरिया पहुंचेंगे। प्रदेश अध्यक्ष सर्वप्रथम सर्किट हाउस मे एक प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात वे सामुदायिक भवन मे जिले के मण्डलम-सेक्टर अध्यक्षों की बैठक लेंगे। बैठक के बाद श्री कमलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा न्यू बस स्टेण्ड प्रांगण मे आयोजित जनाक्रोश रैली को संबोधित करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस के महासचिव व संगठन प्रभारी जगदीश सैनी ने कांग्रेस के समस्त जिला, ब्लॉक, मण्डलम, सेक्टर, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, किसानों, युवाओं एवं व्यापारियों सहित गणमान्य नागरिकों से साथियों सहित उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
जनाक्रोश रैली को संबोधित करेंगे कमलनाथ
Advertisements
Advertisements