बांधवभूमि, उमरिया
साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, तहसीलदार बांधवगढ असवनराम चिरावन ने जिले के दूर दराज से आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को शिकायतो के निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई मे रामभजन पटेल नौगवां ने भूमि की नकल दिलाये जाने, मुन्ना सिंह निवासी पाली संबल कार्ड निरस्त कराने, भरतलाल शर्मा पथरहटा स्वामित्व भूमि को अपने नाती के नाम कराने, विजयराज सोनवे ने अनुकंपा नियुक्ति दिनाये जाने, ओमप्रकाश कुशवाहा चंदिया ने ट्रांसफार्मर लगाये जाने, रामकृष्ण यादव सहजनारा ने तहसील चंदिया मे स्टेशनरी दुकान संचालित कराये जाने, सरस्वती बाई, पुष्पा बाई, ज्ञान सिंह, गंगा सिंह निवासी मरदरी ने स्कूल मे पेयजल एवं रसोई घर बनवाए जाने, धोखिया बाई निवासी मैराटोला बिरसिंहपुर पाली ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त दिलाये जाने, अनीता खटिक निवासी वार्ड ने 11 बिरसिंहपुर पाली ने रास्ता दिलाये जाने, रामप्यारी बाई निवासी लालपुर ने प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने, सुईया बाई चंदिया ने भूमि से अवैध कब्जा हटाये जाने, उषा कोरी निवासी पुराना पडाव ने आवास हेतू भूमि दिलाये जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।
जनसुनवाई मे सीईओ एवं तहसीलदार ने सुनी आवेदकों की समस्या
Advertisements
Advertisements