जनसुनवाई मे आये नागरिकों की कलेक्टर ने सुनी समस्यायें

जनसुनवाई मे आये नागरिकों की कलेक्टर ने सुनी समस्यायें
उमरिया। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 21 सितंबर से जन समस्याओ के त्वरित निराकरण हेतु पुन: जनसुनवाई उमरिया जिले मे भी प्रारंभ हो गई है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी द्वारा जिला अधिकारियो की उपस्थिति मे जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई मे जिले भर से 50 से अधिक आवेदकों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्यायें रखी जिनका कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को मोबाइल के माध्यम से निर्देशित कर निराकरण कराया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न जिला स्तरीय कार्यालयों तथा जनपद स्तरीय कार्यालयो मे भी जनसुनवाई की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। जनसुनवाई मे ग्राम सलैया से आये राम सरोवर पाण्डेय ने जमीन के नामांतरण पर रोक लगाने, ग्राम चंदवार से आये राम प्रसाद साहू ने विकलांग पेंशन पुन: पेंशन कराने, ग्राम तेंदुआ से आये मंगलू चौधरी ने सीमंाकन करानें, सलैया टोला घंघरी से आई सीता बाई केवट ने पट्टा दिलानें, ग्राम सलैया से आये सुदामा काछी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित किए जा रहे आवास से स्टे हटानें, ग्राम सहजनारा से आये प्यारे लाल यादव ने सर्प दंश पर आरबीसी के प्रावधानों के अनुसार राहत राशि दिलानें, कैंप उमरिया से आई परवीन बानों ने धारणा अधिकार के तहत पट्टा दिलानें, ग्राम कछरवार से आये लोगों ने गोठान की भूमि से बेजा कब्जा हटानें, ग्राम सुखदास से आये लोगों ने पीपलटोला हरिजन बस्ती मे रोड के लिए जमीन दिलवानें, ग्राम पंचायत लोरहा से आये ग्रामीणों ने रोजगार सहायक द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने की जांच से संबंधित आवेदन दिया। जनसुनवाई मे खनिज अधिकारी, खाद्य अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा तहसीलदार बांधवगढ़ भी उपस्थित रहे।

रोजगार मेले का आयोजन 23 को
उमरिया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय मे रोजगार मेले का आयोजन 23 सितंबर को किया गया है। रोजगार मेले मे वर्धमान मंडीदीप भोपाल कंपनी हिस्सा लेगी। मशीन आपरेटर पद के लिए इच्छुक व्यक्ति जो 5 से 12 वीं तक पास हो, आयु 18 से 25 हो। वे 23 सितंबर को आयोजित रोजगार मेले में प्रात: 11 बजे समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी छायाप्रति लेकर उपस्थित हो सकते है।

डिस्ट्रिक्ट मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक 27 सितंबर को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे 27 सितंबर को समय सीमा की बैठक के पश्चात डिस्ट्रिक्ट मॉनीटरिंग कमेटी, क्लस्टर बेस्ड विजनेश ऑर्गनाइजेशन की बैठक आयोजित की गई है। बैठक मे सर्व संबंधित से उपस्थित होने की अपील की गई है।

राजस्व संग्रह प्रतिनिधि योजना प्रारंभ
उमरिया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओ को विद्युत बिल की राशि जमा करने मे सहूलियत देने के उद्देश्य से एवं क्षेत्र के बेरोजगार व्यक्तियो को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजस्व संग्रह प्रतिनिधि योजना प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत इच्छुक व्यक्ति कंपनी के पोर्टल श्चशह्म्ह्लड्डद्य.द्वश्चष्5.ष्श.द्बठ्ठ पर पंजीयन करवा राजस्व संग्रह प्रारंभ कर सकते है। इच्छुक व्यक्ति के पास इंटरनेट युक्ता कम्प्यूटर सिस्टम अथवा मोबाइल के साथ ब्लूटूथ प्रिंटर होना आवश्यक है। उन्होने बताया कि पंजीकृत व्यक्ति, एजेंसी, संस्था को विद्युत बिल का राजस्व संग्रह करने पर विद्युत बिल राशि 5 हजार पर 5 प्रतिशत कमीशन प्रति बिल पर तथा विद्युत बिल 5 हजार रूपये से अधिक होने पर 10 प्रतिशत कमीशन प्रति बिल दिया जाएगा।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *