जनसुनवाई मे आये आवेदको की कलेक्टर ने सुनी समस्यायें

जनसुनवाई मे आये आवेदको की कलेक्टर ने सुनी समस्यायें
उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम मे कल कलेक्टर सभागार मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह ने विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारियो की उपस्थिती मे जिले के विभिन्न क्षेत्रो से आये 70 से अधिक आवेदको की समस्याओ को सुना तथा संबधित विभाग के अधिकारियो के माध्यम से निराकरण की पहल कराई। उमरिया नगर पालिका के वार्ड नं. 3 से आये पुष्पराज सिंह ने पटवारी द्वारा गलत प्रतिवदेन देने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना निरस्त करने की शिकायत दर्ज कराई, शारदा कालोनी वार्ड नं.15 के निवासियो ने अवरूद्ध मार्ग प्रारंभ कराने, ग्राम पिपरिया निवासी रामधनी कोल ने पेयजल व्यवस्था कराने, अनुराग तिवारी ग्राम देवगंवा खुर्द ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण मे लगे स्टे को हटाने संबंधी आवेदन किया। ग्राम इंदवार से आये कंधई कोल ने टीसी कनेक्शन कटवाने के बावजूद ेिबजली बिल आने, ग्राम बडछड से आई मनीषा कोल ने पिता की मृत्यु के पश्चात सहायता राशि दिलाने तथा ग्राम सेमरा नं.2 कौडिया मे जला ट्रांसफ ार्मर बदलवाने संबंधी आवेदन किया।

जिला स्तरीय निराकरण समिति की बैठक संपन्न
उमरिया। वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत उपखण्डो से प्राप्त दावो के निराकरण हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय निराकरण समिति की बैठक कलेक्ट्रैट सभागार मे संपन्न हुई। बैठक मे समिति के सदस्यो के समक्ष उप खण्ड स्तरीय समिति से प्राप्त दावो का परीक्षण किया गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्देशित किया कि दावो के डाक्यूमेंटस परीक्षण के बाद ही उप खण्ड समितियां अपलोड करें। वनमण्डालधिकारी मोहित सूद ने कहा कि दावो के साथ नजरी नक्शा भी अपलोड किया जाये जिसमें पूरा विवरण दिया जाये। बैठक मे बीटीआर से अभिषेक तिवारी, समिति के सदस्य जिला पंचायत सदस्य अमरू कोल, मण्डल संयोजक श्रवण चर्तुवेदी उपस्थित रहे।

रेड क्रास सोसायटी को एसबीआई ने सौपी एम्बुलेंस
उमरिया। स्वास्थ्य सेवाओ को और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास जारी है। इस कार्य मे विभिन्न संस्थाओ का सहयोग भी मिल रहा है। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा सामाजिक सेवा बैंकिग के तहत जिला रेड क्रास सोसायटी को एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई है। जिला चिकित्सालय उमरिया के प्रागंण मे भोपाल से आई स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की महाप्रबंधक श्रीमती गीता त्रिपाठी तथा विमल किशोर द्वारा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को एम्बुलेंस की चाबी सौपी गई। तत्पश्चात अतिथियो ने हरी झण्डी दिखाकर एम्बुलेंस को पीडित व्यक्तियो की सेवा हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि बीमार एवं पीडित व्यक्तियो की मदद करना पुण्य का कार्य तो है ही साथ ही हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह एैसे लोगो की सेवा हेतु आगे आयें।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *