बांधवभूमि, उमरिया
साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम मे कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने जिला मुख्यालय के घंघरी से आए अंकित कोरी को जिला मेडिकल बोर्ड से जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर तत्काल दिव्यांग पेंशन स्वीकृत करनें के निर्देश उप संचालक समाजिक न्याय विभाग को दिए। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर कमलेश पुरी तथा एसडीएम सिद्धार्थ पटेल द्वारा जिले भर से आए आवेदकों की समस्याये सुनी गई। कलेक्टर ने आवेदको की समस्याओं का मौके पर ही मोबाइल से फोन कर निराकरण कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई मे विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। ग्राम घोघरी से आए राम प्रसाद अगरिया ने स्वामित्व की भूमि पर कब्जा दिलाने, ग्राम सिंहपमर से आई संगीता चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु भूमि दिलाए जाने, चंदिया से आई रीतू शर्मा ने पति की मृत्यु के पश्चात अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, छांदा कला से आए दिलीप कोल ने बीमारी के कारण मंगठार प्लांट से काम से निष्कासित कर देने पर पुन: काम मे रखने, ग्राम पाली से आए संपत बैगा ने स्वामित्व की भूमि मे कब्जा दिलाने तथा भोलगढ़ से आए बद्री प्रसाद ने विस्थापन के पश्चात पुर्नवास अनुदान दिलाए जाने संबंधी आवेदन किया।
जिले मे लाड़ली बहना योजना के तहत 27 मार्च तक भरे गये 3286 फार्म
बांधवभूमि, उमरिया
महिला सशक्तिकरण की दिशा मे महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों मे उनकी भूमिका सुदृढ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश स्तर पर लागू की गई है। योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को राशि रूपये 1000 रूपये प्रतिमाह उनके स्वयं के आधार लिंक्ड डीबीटी-इनबैल्ड बैंक खाते मे शासन द्वारा जमा की जायेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत ने बताया कि 25 मार्च से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत ग्राम पंचायतों के ग्राम स्तर एवं नगरीय निकायों मे वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर महिलाओं से आवेदन भरवाएं जा रहे है। उन्होंने बताया कि 27 मार्च तक 3286 महिलाओं के फार्म भरे जा चुके है। फार्म भरने का सिलसिला 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।