जनसुनवाई मे आयें आवेदकों की सुनी समस्यायें
उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी ने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार मे जनसुनवाई की। जनसुनवाई मे ग्राम लोरहा से आई महिलाओं ने नल जल योजना के संचालन का कार्य स्व सहायता समूह को सौंपने, राम किशोर सिंह ग्राम टिकुरी टोला ने विकलांग पेंशन दिलाने, श्याम बाई प्रजापति पति दिनेश प्रजापति ने हड़पी गई जमीन को वापस दिलाने, बाजार बैगा ग्राम खुसरवाह ने दंबगों द्वारा जबरन जमीन हथियाने, ग्राम रतहर से आये जगदीश पयासी ने जमीन का उचित बंटवारा करानें, ग्राम भरौला से आये चंद्रशेखर राय ने शौचालय योजना का लाभ दिलाने, बंसु सिंह ग्राम मरदरी ने पट्टे की आराजी की लीज निरस्त करने संबंधी आवेदन किया।
शासकीय सेवकों के ईएसएस प्रोफाईल पूर्ण कराएं
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आयुक्त वित्त विभाग के निर्देशानुसार सभी शासकीय सेवकों की ईएसएस प्रोफाईल शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों को दिए है। उन्हाने कहा कि अभी तक कुछ विभागों मे वांछित प्रगति नही हो पाई है, इस सप्ताह सभी शासकीय सेवको की ईएसएस प्रोफाईल पूर्ण करा दी जाए। कलेक्टर ने बैठक मे सभी विभागों के जिला प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे अपनी भौतिक एवं वित्तीय प्रगति शीघ्रता के साथ लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त करे। उन्होंने समय सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल जवाब पोर्टल मे फीड कराने के भी निर्देश दिए। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।