उमरिया। कलेक्टर सभागार मे आयोजित जनसुनवाई मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने जिले के दूर दराज से आये ग्रामीणों की समस्या सुनी एवं शिकायत के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए । जनसुनवाई मे सपना प्रजापति ने आराजी खसरा नंबर के जरिये फौत पति राजू कुमार पिता फूलचंद कुम्हार से ग्राम की आबादी से भूखंड धारक का प्रमाण पत्र होने के बावजूद भी आराजी की माप व जगह न दिये जाने, गुलाब चंद विश्वकर्मा ने बिजली मीटर बंद होने एवं बदलकर दूसरा लगाने, सोहन कोल ग्राम सस्तरा ने रिक्शा व व्हीलचेयर दिलाने, बिहारी लाल चौधरी पिता मातादीन ने आराजी खसरा की भूमि का सीमांकन वन विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम से कराने का आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी तरह कमली बाई पति स्व.अमृत लाल बैगा ने पति की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाने, कोमल, चंदशेखर , सुराज कोरी, कल्लू, राजेश मिश्रा निवासी झिरिया मोहल्ला ने नाली सफाई, लाइट दुरुस्त एवं रोड बनाने की मांग की। इसी प्रकार आबिद हुसैन पिता अब्दुल रहमान कैम्प ने रोजगार के लिए ठेला रखने की अनुमति दिलाने, नारद सिंह ग्राम मरदरी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सब्सिडी दिलाने, धर्मपाल सिंह ग्राम कल्दा ने जनपद पंचायत के अंतर्गत कल्दा मे प्रधानमंत्री आवासों की जांच कराने एवं सुखमंती बाई बैगा ने पति मनोज बैगा वार्ड नंबर 12 ने वोटर आईडी कार्ड दिलाने का आवेदन प्रस्तुत किया। जनसुनवाई मे मजदूरी का भुगतान कराने सहित पुलिस विभाग से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गए, जिनके निराकरण के लिए पुलिस विभाग की ओर आवेदन प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई मे अपर कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों कि समस्या
Advertisements
Advertisements