बांधवभूमि, उमरिया
साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम मे राजस्व तथा बिजली बिल अधिक आने से संबंधित शिकायतें प्रमुखता से प्राप्त हुई हैं। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी तथा संयुक्त कलेक्टर कमलेश पुरी द्वारा विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति मे गत दिवस जनसुनवाई की गई। इस मौके पर जिला मुख्यालय स्थित धावड़ा कालोनी के निवासियों ने वन विभाग एवं नजूल द्वारा आवास खाली करने संबंधी नोटिस से राहत दिलाने का आवेदन किया। वहीं काउंसलर जय नारायण सोनी ने रोजगार विभाग मे किए गए कार्य का भुगतान दिलानें, जोगिया निवासी गोपालशरण परिहार ने चंदिया मे इंटरवेल के निर्माण मे भ्रष्टाचार, आईटीआई उमरिया के ट्रेनीज छात्रों द्वारा स्टोनोग्राफी की पूरक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुन: मूल्यांकन कराने, रविराज सिंह निमहा ने बिजली बिल अधिक आने, बुद्धु काछी ग्राम चंदवार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने, ग्राम सिल्परी से आये लोगों ने प्राथमिक शाला भवन से अतिक्रमण हटाने, ग्राम गढ़पुरी की सुशीला सिंह ने उधारी की राशि वापस करने के बाद भी परेशान करनें तथा बड़ेरी के मिथिलेश रजक द्वारा बिजली बिल अधिक आने संबधित शिकायत दर्ज कराई।
जनसुनवाई मेे राजस्व तथा बिजली बिल को लेकर पहुंची कई शिकायतें
Advertisements
Advertisements