जनसुनवाई में कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं का कराया निराकण

बांधवभूमि, उमरिया
साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम मे जिले के दूर दराज क्षेत्रों से आए आवेदकों की कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने समस्यायें सुनी तथा संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निराकरण कराया। उन्होने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों से योजना की द्वितीय किश्त की राशि पहुंचने के संबंध मे जानकारी भी प्राप्त की। जनसुनवाई में बिजली, राजस्व, ग्रामीण विकास विभाग की समस्यायें अधिकता मे प्राप्त हुई। ग्राम बरगवां से आए छत्रनाथ यादव ने जमीन हक त्याग की अनुमति देने, ग्राम बरदौहा से आए ग्रामीणों ने कोड़ार ज्वालामुखी मार्ग की मरम्मत कराने, भरौली से आए अब्दुल खान ने उनकी पैतृक जमीन मे कुछ लोगों द्वारा जबरजस्ती कब्जा करने, चंदवार से आए लोगों ने चंदवार पलझा मार्ग में पुलिया के समीप कुछ लोगों द्वारा कार्य अवरोध करने, ग्राम कोटरी से आए भगवानदीन पटेल ने सहकारी समिति द्वारा अनियमितता करने, ग्राम बडछड से आए लोगों ने गांव के दबंगों द्वारा मार्ग बंद कर दिए जाने, बीटीआर से आए सेवानिवृत्त कर्मी सुरेश राय ने पेंशन नही दिए जाने, खरहाडांड से आए फूल शाह ने पैतृक जमीन पर खेती नही करने देने, वार्ड नंबर ४ पाली से आए सुभाष कोल ने भूमि का सीमांकन कराने, सेहरा टोला से आए अच्छेलाल ने जमीन पर अन्य लोगों द्वारा जबरन कब्जां करने, चंदिया वार्ड नंबर ५ से आई द्रोपती गुप्ता एवं दुर्गा गुप्ता ने संबल कार्ड चालू किए जाने संबंधी आवेदन किया । जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर टीआर नाग ने भी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनसुनवाई की।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *