शहडोल । कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने आज कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में जनसुनवाई में आवेदन लेकर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के संभागीय अधिकारियों को दिए। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त मगन सिंह कनेश, उपायुक्त आदिवासी श्रीमती उषा अजय सिंह, संयुक्त संचालक शिक्षा सुखदेव मरावी, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन मकबूल खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें। जनसुनवाई में गोहपारू के उदय मिश्रा ने आवेदन देकर बताया कि अरविंद द्विवेदी निवासी चुहिरी द्वारा अतिथि शिक्षक की डियूटी पद न होते हुए भी कर रहा है तथा स्कूल में पढाने भी नही जाता है और प्राचार्य से मिलकर बिना कार्य किये वेतन ले रहा है। इसी प्रकार अपनी पत्नी का दूसरे गांव का फर्जी निवास प्रमाण-पत्र में बनवाकर ऑगनवाड़ी में फर्जी नियुक्ति कराया है तथा पत्रकारिता एवं ठेकेदारी की धौस देकर दादागीरी करता है, कमिश्नर ने संयुक्त संचालक शिक्षा को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी के साथ बाबूराम परौहा ने इंदिरा आवास हेतु श्रीमती विभा सिंह निवासी मलमथर ने ऑगनवाड़ी में नियुक्ति हेतु रामनरेश शर्मा ने आरईएस विभाग से भुगतान हेतु आलमखान निवासी कंचनपुर ने इंदिरा आवास हेतु तथा रामकुमार ठाकुर ने भूमि में कब्जा दर्ज करने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण के आवेदन दिए, जिन्हें कमिश्नर ने विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
Advertisements
Advertisements