जनसमस्याओं के खिलाफ युवा कांग्रेस ने शुरू की सत्ता परिवर्तन पदयात्रा, नेताओं ने सरकार पर किये करारे हमले
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले मे व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा रविवार को सत्ता परिवर्तन पदयात्रा शुरू की गई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय सिंह एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री तथा संगठन प्रभारी जगदीश सैनी ने स्थानीय गांधी चौक मे झण्डी दिखा कर पदयात्रा को रवाना किया। इस मौके पर संगठन प्रभारी श्री सैनी ने कहा कि शिवराज के कुशासन से पूरे प्रदेश मे त्राहि-त्राहि मच गई है। भाजपा ने वर्षो से हजारों लोगों को रोजगार देने वाले उद्योग या तो निजी हाथों मे सौंप दिये हैं, या उन्हे बेंचने की तैयारी मे है। पढ़ा-लिखा युवा रोजगार के लिये भटक रहा है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस, कपड़ा, किराना, अनाज, भवन निर्माण सामग्री जैसी आवश्यक वस्तुओं पर बेतहाशा टेक्स लगा कर उन्हे आम-आदमी की पहुंच से दूर कर दिया है। गरीब और मध्यम वर्ग के लिये गृहस्थी चलाना दूभर हो चला है।
युवा रोजगार तो किसान बिजली के लिये परेशान
कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि भाजपा के राज मे हालात भयावाह हो चुके हैं। एक ओर जिले के हजारों युवा महज 5-10 हजार रूपये की नौकरी के लिये तामिलनाडु, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र आदि प्रांतों मे भटक रहे हैं। सालों से सरकारी महकमो मे भर्तियां बंद है। प्रति वर्ष कई नौजवान ओवरएज हो कर शासकीय सेवा का अवसर खोते जा हैं। दूसरी ओर बिजली न मिलने से इस बार भी खेती चौपट होने जा रही है। किसान खून के आंसू रो रहा है। उसकी कोई सुनने वाला नहीं है।
बहनो के जजबात से खिलवाड़
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश की इस दुर्दशा का जिम्मेवार भाजपा व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं। जिन्होने साढ़े 18 साल मे प्रदेश को तबाही की कगार पर पहुंचा दिया। बच्चों की नौकरियां बेंच कर उन्हे जीवन भर के लिये पंगु बनाने के बाद अब मुख्यमंत्री घोषणाओं का अंबार लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री बहनो को कभी हजार तो कभी ढाई सौ का झुनझुना पकड़ा कर उनके जजबात से खेल रहे हैं। पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा अब सबके लिये समस्या बन गई है। यदि मध्यप्रदेश को बचाना है, तो इससे छुटकारा पाना ही एकमात्र उपाय है।
बिलासपुर मे होगा समापन
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू एवं यात्रा के संयोजक राघव अग्रवाल मोनू ने बताया कि सत्ता परिवर्तन पदयात्रा जिले की करीब 40 ग्राम पंचायतों का भ्रमण करते हुए आगामी 16 सितंबर को बिलासपुर तहसील मुख्यालय मे संपन्न होगी। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ओपी द्विवेदी, धु्रव सिंह, ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, रघुनाथ सोनी, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, ठाकुर राजेन्द्र सिंह, लालबहादुर सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, ओमप्रकाश सोनी, मो. आजाद, संतोष सिंह ददरौड़ी, निरंजन प्रताप सिंह, मिथिलेश राय, नासिर अंसारी, मयंक सिंह, हीरेश मिश्रा, राहुल द्विवेदी, श्रीमती सावित्री सिंह, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, रामायणवती कोल, इंजी. विजय कोल, ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, युवा बिग्रेड के अध्यक्ष संदीप यादव, राजा अग्रवाल, राजीव सिंह बघेल, ताजेन्द्र सिंह, उमेश कोल, अजीज मास्टर, अशोक सिंह, छत्रपाल सिंह, महेंद्र सिंह रघुवंशी, माधव हेमनानी, सरिता सोनी, संजय पांडे, अवधेश राय, मोहन साहू, ललन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, मुकेश प्रताप सिंह, अयाज खान, लालभावनी सिंह, अफजल खान, शंकर सिंह, सोमचंद वर्मा, चंदू राठौर, नवीन कठौतिया, लल्ला चौधरी, प्रहलाद यादव, पीएन राव, आयुष सिंह गहरवार, अशोक गुप्ता समेत बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।