जनसंपर्क विभाग की हड़ताल खत्म
एकजुटता से झुका प्रशासन, बहाल हुए पीआरओ बृजेश शर्मा
उमरिया। प्रदेश के खण्डवा कमिश्नर पवन शर्मा एवं कलेक्टर अनय द्विवेदी द्वारा पीआरओ बृजेश शर्मा के निलंबन के विरोध मे सोमवार को शुरू हुई हड़ताल शाम को श्री शर्मा की बहाली के बाद खत्म कर दी गई। गौरतलब है कि खण्डवा कमिश्रर और कलेक्टर द्वारा की गई कार्यवाही को नियमविरूद्ध बताते हुए राज्य के सभी जनसंपर्क अधिकारी और कर्मचारी लामबंद हो कर हड़ताल पर चले गये थे, जिससे पूरा कामकाज ठप्प पड़ गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री को मामले मे हस्ताक्षेप करना पड़ा। शाम होते-होते प्रशासन को खण्डवा पीआरओ का निलंबन वापस लेना पड़ा। प्रदेश के समस्त जनसंपर्क अधिकारियों ने खण्डवा पीआरओ की बहाली का स्वागत करते हुए सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया है।