सांसद हिमाद्री सिंह ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, दिया सहयोग का भरोसा
बांधवभूमि, उमरिया
केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार आम जनता के उत्थान व विकास के प्रति संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनायें हर घर तक पहुंच रही हैं। कार्यकर्ता लोगों को इनकी जानकारी देने के सांथ उन्हे पार्टी की रीति-नीति से जोडऩे का काम करें। यह बात शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने शनिवार को उमरिया मे भाजपा जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक मे कही। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं का सांसद से परिचय कराते हुए उनकी समस्याओं से अवगत कराया। हिमाद्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी सांथ ही सभी कार्यकर्ताओं का काम होगा। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन का आधार हैं, उन्ही के दम पर प्रदेश और केंद्र मे भाजपा की सरकार बनती है। उन्होने उम्मीद जताई कि अध्यक्ष दिलीप पांडे के नेतृत्व मे जिले की दोनो विधानसभाओं मे पुन: भाजपा का परचम लहरायेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, वरिष्ठ नेता मिथिलेश पयासी, आशुतोष अग्रवाल, दीपक छतवानी, राकेश द्विवेदी, इंद्रपाल सिंह, सुमित गौतम, योगेश द्विवेदी, राजेश सिंह, राजऋ षि मिश्रा, बहादुर सिंह, ब्रजेश उपाध्याय, अमित सिंह, कमलेश गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जनता तक पहुंचायें सरकार की योजनायें
Advertisements
Advertisements