जनता तक पहुंचाएं सरकार की नाकामी

मण्डलमों मे कांग्रेस की बैठक जारी, प्रभारी परख रहे पदाधिकारियों की सक्रियता
उमरिया। विधानसभा चुनावों मे अभी करीब 11 महीने शेष हैं, परंतु कांग्रेस अभी से इलेक्शन मोड मे आ गई है। नए संगठन प्रभारी जगदीश सैनी विगत 10 दिसंबर से जिले के मण्डलमो मे बैठकें ले रहे हैं। जहां ब्लॉक, मण्डलम, सेक्टर और बूथ अध्यक्षों की सक्रियता परखी जा रही है। अभी तक मानपुर विधानसभा के कोटरी, पोंडिया, दमोय, भरेवा, अमरपुर, पड़वार, पनपथा, पिपरिया, रायपुर, बकेली, चौरी, घुनघुटी, मुदारिया, मलियागुड़ा, पाली, छपडौर, बलहौड़, मानपुर, कठार, बिजौरी, ताला और धमोखरों मण्डलम की बैठकें हो चुकी है। इस मौके पर प्रभारी जगदीश सैनी ने कि मप्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। बेरोजगारी और मंहगाई आजादी के बाद सबसे उच्चतम स्तर पर है। सरकार की नीतियों के कारण उद्योग-धंधे तबाह हो चुके हैं, जिसका असर मध्यम व गरीब वर्ग पर साफतौर पर दिखाई दे रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता इन सभी नाकामियों को जनता तक पहुंचायें।
सेन्सिटिव जोन मे शामिल किये सैकड़ों गांव: अजय सिंह
मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारों ने आम जनता की बजाय केवल पूंजीपतियों का ही भला किया है। रेलवे, कालरी, बिजली विभाग, एलआईसी आदि संस्थानो को तबाह करने के बाद अब उनकी नजर आदिवासी और किसानो पर है। हाल ही मे सरकार ने बिना किसी की सहमति के मानपुर जनपद के सैकड़ों गावों को सेन्सटिव जोन मे शामिल कर लिया है। यह अफवाह जोरों पर है कि देर-सवेर इन गावों को भी खाली करा लिया जायेगा। जिससे हजारों परिवार तनाव मे हैं। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की हरकतें अब बर्दाश्त के बाहर हो चुकी हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे न्याय की लड़ाई मे जनता के सांथ खड़े हों।
आज उमरिया, चंदिया और बिलासपुर मे बैठक
इन बैठकों मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, रामकिशोर चतुर्वेदी, प्रदेश प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी, ब्लाक अध्यक्ष लालबहादुर सिंह, मनोज सिंह, राजाराम राय, मुकेश मिश्रा, राहुल द्विवेदी, श्रीमती सावित्री सिंह, रामगोपाल दाहिया, श्रीमती अंजू सिंह, तिलकराज सिंह, हेमनाथ बैगा, फूल सिंह, महिपाल बैगा, सुश्री रोशनी सिंह, निवेदन कुमार सिंह, अमरू कोल समेत समस्त मण्डल, सेक्टर अध्यक्ष, पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे। जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को उमरिया, चंदिया तथा बिलासपुर मे बैठकों का आयोजन किया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *