जनता को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करें
विधायक-कलेक्टर ने की संकट प्रबंधन समिति से अपील
उमरिया। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा है कि समस्त नागरिक और जनप्रतिनिधि आम जनता को टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करें। उन्हे बतायें कि वैक्सीन ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है। विधायक श्री सिंह कल स्थानीय सामुदायिक भवन मे आयोजित संकट प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने बताया कि वे लगातार स्वयं इसके लिये दौरा कर लोगों से चर्चा कर रहे हैं। बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी को मिल कर लोगों का अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराना है। सांथ ही इसके लिये व्याप्त भ्रांतियों को दूर भी करना है।
भंगहा पहुंचे विधायक
विधायक शिवनारायण सिंह ने कल नगर के वार्ड नंबर 1, भंगहा मे कोरोना के टीकाकरण हेतु जन जागरण किया। उन्होने वार्डवासियों से महामारी से बचने मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग तथा विशेषकर टीका लगवाने की गुजारिश की। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशि कपूर गढ़पाले, वरिष्ठ भाजपा नेता धनुषधारी सिंह, राजेंद्र कोल आदि मौजूद रहे।