जनता को मिली अधूरी और गुणवत्ताविहीन जल प्रदाय योजना की सौगात
कांग्रेस ने नगर पालिका द्वारा पेयजल योजना के लोकार्पण पर उठाए सवाल
उमरिया। कांग्रेस ने उमरार जलाशय से नगर को पेयजल आपूर्ति करने वाली नलजल योजना के लोकार्पण को नगर की जनता के साथ मजाक बताया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने कहा कि गांधी चौक के पास बने चिल्ड्रन पार्क की तरह यह योजना भी आधी अधूरी और आगामी चुनाव को देखते हुए आनन फानन में लोकार्पित करा दी गई है। श्री गौंटिया के मुताबिक योजना के तहत विकटगंज सहित इलाकों को आपूर्ति के लिए कई टंकिया अभी नहीं बन पाई है, वहीं हज़ारों घरों में नल कनेक्शन होने बाकी हैं। इसके बावजूद योजना का शर्मनाक तरीके से इसका उद्धघाटन कर दिया गया।
मुख्यमंत्री और प्रशासन को किया गुमराह
पार्टी का आरोप है कि नगर पालिका के अधिकारियों ने जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अंधेरे में रख कर योजना का ई लोकार्पण कराया है ताकि इसमें हुई करोड़ों रुपये की धांधली और कमीशनबाजी को छुपाया जा सके।
फर्जीवाड़े की भेंट चढ़ी योजना
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि उमरार से शहर को पानी सप्लाई की महत्वाकांक्षी योजना का प्रस्ताव तथा अनुमोदन कांग्रेस की परिषद में हुआ था, परंतु चुनाव के बाद आई भाजपा की परिषद ने इसे डुबोने का काम किया। ठेकेदार, नगर पालिका के भ्रष्ट अधिकारियों और कुछ नेताओं की मिलीभगत से निर्माण मे करोड़ों का फर्जीवाड़ा और बंदरबाट की गई। योजना में बेहद घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है, जिसका खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ेगा।
कर्ज चुकायेगी जनता
श्री गौटिया ने बताया कि इस योजना के लिए आया पैसा नगर पालिका को बतौर कर्ज पर मिला है। यह 15 करोड़ अब जनता को ही चुकाना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस कार्य मे हुई धांधली और सीएम को गुमराह कर आधी-अधूरी योजना का लोकार्पण कराये जाने के विरोध मे महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग करेगी।