बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य अतिथ्यि मे जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा मे गत दिवस मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीणो को सरकार की योजनाओं की जानकारी के सांथ उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर मे अनेक हितग्राहियों को लाभान्वित कराया गया। कार्यक्रम मे विधायक श्री सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने जरूरतमंदों के लिये अनेकानेक योजनाएं लागू की हैं। जिनका लाभ ले कर लोगों का जीवन-यापन सुखमय हो रहा है। उन्होने अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा, क्रेडिट स्कोर, बैंकिंग योजनाओं का लाभ पहुंचायें। स्थानीय सरपंच अरुण कोल की अध्यक्षता मे संपन्न शिविर मे स्वास्थ्य विभाग, जीवन ज्योति बैंक, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से जुड़े विभागों का अमला मौजूद रहा। कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह पवार, संग्राम सिंह, शैलेंद्र सिंह गहरवार, तहसीलदार करकेली आशीष कुमार चतुर्वेदी, आरआई विशंभर सिंह, उप सरपंच श्रीमती रामप्यारी सिंह, पीसीओ राजेंद्र साकेत, पटवारी कैलाश सिंह, सचिव मोहन तिवारी, रोजगार सहायक कृष्णा गुप्ता, बालचंद, सावंत गुप्ता, जमुना प्रसाद गुप्ता, राजेश गुप्ता, पंकज शर्मा, राममिलन गुप्ता, जुगल किशोर सिंह आदि उपस्थित थे।
जनता को पहुंचायें योजनाओं का लाभ: शिवनारायण
Advertisements
Advertisements