विधायक शिवनारायण सिंह ने रहठा से किया विकास यात्रा का शुभारंभ
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के नेतृत्व मे ग्राम रहठा से विकास यात्रा का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है कि महिलाओं को सशक्त कर उनके जीवन मे खुशहाली लाना है। इसी उद्देश्य से प्रदेश मे लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की जा रही है। इसके तहत महिलाओं को एक हजार रूपये प्रतिमाह प्रदाय किए जायेंगे। यह सौगात शासकीय नौकरीपेशा व आयकर दाताओं को छोड़कर शेष सभी महिलाओं को मिलेगी। इस अवसर पर संग्राम सिंह, सरपंच बेलसरा बिजेन्द्र सिंह, बुध्दसेन सिंह, सरपंच शीतल बाई, शैलेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, जनपद सदस्य राधा झारिया, नीरज झारिया, दयाराम दाहिया, जनपद सीईओ केके रायकवार, तहसीलदार, पटवारी, सचिव लोकनाथ सिंह, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी गण तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।
योजनाओं से जुड़ रहे हितग्राही
उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से अंतिम छोर के व्यक्तियों और वंचित रह गये हितग्राहियों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा नौ प्रकार की पेंशन योजनाओं का संचालन कर लोगों की मदद की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिये गरीबों के लिये पक्की छत की व्यवस्था की गई है। आज गांव- गांव मे पक्के आवास बन गये है, जिनमे हितग्राही अपने परिवार के साथ बिना किसी परेशानी के रह रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण, लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सस्ते दर पर एवं निशुल्क राशन, मुख्यमंत्री भू आवासीय, स्वामित्व आदि योजनाओं के माध्यम से जनता की सहायता की जा रही है।
अनेक कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन
ग्राम रहठा से प्रारंभ हुई विकास यात्रा चरवगां, कोलौनी, बरहाईकुदरी, सजनिया, ठूठाकुदरी, सेमरिया व कनेरी पहुंची जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक शिवनारायण सिंह ने विभिन्न योजनाओं और निर्माण कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण कर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया गया।
जनता के जीवन मे खुशहाली ला रही सरकार
Advertisements
Advertisements