जनता की सुविधाओं मे हो रहा विस्तार
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने बाउण्ड्रीवाल, सीसीरोड, पुल का किया भूमिपूजन
उमरिया। शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कल जिले के पाली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम कांचोदर की प्राथमिक शाला मे बाउण्ड्री वाल निर्माण का भूमि पूजन किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों मे निवास करने वाले लोगों की सुख सुविधाओं का विस्तार कर रही है। इनमे आवागमन को व्यवस्थित करने गावों मे सीसी रोड, नल जल योजना के माध्यम से वर्ष 2024 तक स्वच्छ पेयजल, प्रत्येक परिवार को लकडी के चूल्हों से मुक्ति दिलाने उज्जवला गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना केे तहत पांच लाख रूपये तक के इलाज की सुविधा जैसे कार्य प्रमुख हैं। कोरोना संक्रमण एवं लाक डाउन से कमजोर हो चुके गरीब परिवारों मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत दस हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में एसडीएम पाली नेहा सोनी, सीईओ जनपद पंचायत पाली दीक्षा जैन, एसडीओ पाली डा. जितेंद्र जाट, बीसी आवास पाली, ग्राम पंचायत के पीसीओ, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, सरपंच, अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।
महिलायें हो रही सशक्त
जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने प्रदेश सरकार ने मुहिम छेड़ रखी है। अब महिलाओं को उचित मूल्य के दुकानो के संचालन तथा अनाज के उपार्जन का भी दायित्व सौंपा जा रहा है। इसी तरह किसान उत्पादन संगठन को भी अनाज के उपार्जन का दायित्व सौंपा जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मानना है कि सशक्त समाज के लिए महिलाओ का सशक्त होना आवश्यक है।
इनका भी हुआ शिलान्यास
इस दौरान मंत्री ने कांचोदर में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्यायें सुनी तथा उनके नराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने ग्राम आमगार और औढेरा मे सीसी रोड निर्माण तथा कुशमहा कला मे रपटा कम पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।